महाराष्ट्र: सोलापुर में BJP कार्यकर्ता को काली स्याही से नहलाकर साड़ी पहनाने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 आरोपी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोलापुर में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी। जिसके बाद कई सारे शिवसैनिकों ने भाजपा कार्यकर्ता को घेरकर तीन बोतल काले रंग की स्याही से नहला दिया।;
महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर (Solapur) में शिवसैनिकों द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता को काली स्याही से नहलाकर साड़ी पहनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोलापुर पुलिस ने इस मामले के संबंध में 17 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्द की है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोलापुर में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी। जिसके बाद कई सारे शिवसैनिकों ने भाजपा कार्यकर्ता को घेरकर तीन बोतल काले रंग की स्याही से नहला दिया। इसके बाद शिवसैनिक कार्यकर्ताओं ने उसे साड़ी पहनाई और दूर तक ले गए। इस पूरे मामले का वीडिया समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी किया गया है। यह मामले बीते रविवार का बताया जा रहा है।
यहां देखिये पूरा वीडियो..
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो को प्रशांत जगताप ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपलोड किया था। वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति प्रशांत जगताप शिवसेना कार्यकार्ता है। जिस व्यक्ति के साथ यह बदसलूकी की गई है, उसकी पहचान शिरिश काटेकर के तौर पर हुई है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।