पुणे खबर: कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर
पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट पर आग लग गई;
महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लगने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट की दूसरी मंजिल पर आग लगी है, सीरम इंस्टीट्यूट में ही कोरोना की वैक्सीन बन रही हैं। फिलहाल आग की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट पर आग लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आग से कितान नुकसान हुआ है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि खबर है कि जहां कोरोना की वैक्सीन तैयार की जा रही है वो इलाका पूरी तरह सुरक्षित है।
सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल-1 गेट पर आग लगी है। इस गेट का इस्तेमाल बिल्डिंग में चौथे और पांचवे माले पर जाने के लिए किया जाता है। कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड यहीं तैयार की जा रही है।