Navratri 2021: उद्धव सरकार ने जारी की नवरात्रि की गाइडलाइंस, ये रहेगा खुला और बंद
महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी (Corona in Maharashtra) को देखते हुए कुछ प्रोटोकोल जारी किए गए हैं। जिसके तरह राज्य के लोग मंदिर में फिर से जा सकेंगे। नवरात्रि, दुर्गापूजा और दशहरा (Maharashtra Govt Guidelines for Navratri, Durga Pooja and Dussehra) को लेकर सरकार ने कुछ दिशानिर्देशों को जारी कर दिया है।;
कल से फेस्टिवस सीजन शुरू होने जा रहा है। त्यौहारों के इस मौसम को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस बार महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी (Corona in Maharashtra) को देखते हुए कुछ प्रोटोकोल जारी किए गए हैं। जिसके तरह राज्य के लोग मंदिर में फिर से जा सकेंगे। नवरात्रि, दुर्गापूजा और दशहरा (Maharashtra Govt Guidelines for Navratri, Durga Pooja and Dussehra) को लेकर सरकार ने कुछ दिशानिर्देशों को जारी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने गरबा डांडिया (No Garba-Dandiya), पंडालों में 5 से ज्यादा लोग नहीं, भजन कीर्तन की खुले में या मंदिर में इजाजत नहीं होगी। हालांकि, गणेश चतुर्थी के विपरीत, भक्तों को आज राज्य सरकार द्वारा जारी ताजा दिशानिर्देशों के अनुसार, नवरात्रि मंडलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
क्या अनुमति है और क्या नहीं....
1. पंडालों को अपने दिशा-निर्देशों के अनुसार, स्थानीय निकायों से अनुमति लेनी होगी।
2. सार्वजनिक मंडलों के मामले में मूर्ति की ऊंचाई चार फीट और घर की मूर्तियों के मामले में दो फीट रखनी होगी।
3. किसी भी गरबा की अनुमति नहीं होगी।
4. पंडालों में सजावट भी बहुत कम करनी होगी।
सरकार ने यह भी कहा है कि मंडलों और आवासीय परिसरों में देवी के स्वागत और विदाई समारोह के दौरान भीड़ पर कंट्रोल करना होगा।