महाराष्ट्र: उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे समेत कई बड़े नेताओं की सरक्षा घटाई गई
मिली जानकारी के मुताबिक, राज ठाकरे की जेड प्लस सुरक्षा हटा दी गई है और काफिले में बुलेटप्रूफ वाहन को भी हटाया हटाया गया है। अब राज ठाकरे वाई प्लस सुरक्षा में रहेंगे। जबकि, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा जेड प्लस से वाई प्लस की गई है।;
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे समेत कई बड़े नेताओं की सरक्षा को घटना दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, एमएनएस चीफ राज ठाकरे, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल, प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड और अन्य प्रमुख विपक्षी नेताओं की सुरक्षा घटाई गई है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने यह फैसला इन सभी नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा के बाद लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, राज ठाकरे की जेड प्लस सुरक्षा हटा दी गई है और काफिले में बुलेटप्रूफ वाहन को भी हटाया हटाया गया है। अब राज ठाकरे वाई प्लस सुरक्षा में रहेंगे। जबकि, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा जेड प्लस से वाई प्लस की गई है। वहीं उनकी पत्नी अमृता फडणवीस की सुरक्षा वाई प्लस एस्कॉर्ट से एक्स कर दी गई है।
सरकारी वकील उज्ज्वल निकम की सुराक्षा को बढ़ाया गया है। उन्हें वाई से जेड केटेगरी की सुरक्षा दी गई। जबकि कांग्रेस नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्हें वाई प्लस से वाई प्लस एस्कॉर्ट सुराक्षा दी गई है।
वहीं राज्य सरकार ने कई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की सुरक्षा में पूरी तरह कटौती की है। जिसमें भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, आशीष शेलार, नारायण राणे, रामकदम, राव साहेब दानवे समेत कई नेता शामिल हैं।