Live : अजित पवार बोले- मैं अभी भी एनसीपी में हूं, क्या मुझे पार्टी से निकालने की खबर कहीं सुनी

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे 28 नवंबर यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।;

Update: 2019-11-27 02:08 GMT

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे 28 नवंबर यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद एक महीने से चल रहा राजनीतिक घटनाक्रम खत्म होने पर शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। 28 नवंबर यानी गुरुवार को उद्धव ठाकरे शपथ लेंगे। बीते मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। जोकि आठ बजे से शुरू हुआ था। प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलबंकर नए विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

लाइव अपडेट..

* मुंबई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और मल्लिकार्जुन खड़गे एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं। 

* कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जो हुआ है वह बीजेपी के मुंह पर तमाचा है। फडणवीस यह जानने की थे कि उनके पास बहुमत नहीं है फिर भी शपथ ली? यह संविधान का उल्लंघन था। नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के इस अपमान में समान रूप से शामिल थे। 

* अजीत पवार ने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि मैं एनसीपी के साथ था और मैं एनसीपी के साथ हूं। क्या उन्होंने मुझे निष्कासित कर दिया है? क्या आपने इसे कहीं सुना या पढ़ा है? मैं अभी भी एनसीपी के साथ हूं। 

* शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम एक नया महाराष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पहली बार विधायक बने हैं और शपथ लेते समय हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं। राज्य के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। 

* बीजेपी नेता बबनराव बी पाचपुते ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सब प्रोग्राम बदल गया। बीजेपी कोर कमिटी की मीटिंग हुई उसमें तय हुआ हमारे पास नंबर नहीं हैं, देवेंद्र फडणवीस को इस्ताफा देना चाहिए, कोई घोड़ा बाजारी नहीं करना चाहिए और कमाल और कुछ नहीं करना चाहिए। 

* कांग्रेस संसदीय दल की बैठक कल संसद में होगी वाली है।

* शिवसेना प्रमुख और 'महा विकास अघाड़ी' (राकांपा-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन) के सीएम उम्मीदवार, उद्धव ठाकरे राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले। 

* मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम कौन होगा, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। 

* एनसीपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि हमें खुशी है कि अजित पवार वापस आ गए हैं। वह आज यहां है। वह एनसीपी का हिस्सा हैं। आगे जाकर, हम उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे।

* अजित पवार, छगन भुजबल, आदित्य ठाकरे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

* पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

बालासाहेब जी ठाकरे का सपना पूरा हो रहा है

शिवसेना की नीलम गोरे ने कहा कि हमें खुशी है कि आखिरकार बालासाहेब जी ठाकरे का सपना पूरा हो रहा है। शरद पवार और सोनिया जी मैडम द्वारा निर्देशित 'महा विकास अगाड़ी' का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे, जिसने महाराष्ट्र के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है, इसलिए हम महाराष्ट्र के लिए महान काम करेंगे। 

नवनिर्वाचित महाराष्ट्र के विधायकों ने शपथ ली

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा बुलाए गए विशेष विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित महाराष्ट्र के विधायकों ने शपथ ली। 

महाराष्ट्र का हर नागरिक हमारे साथ खड़ा था

मुंबई में विधानसभा में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि नई जिम्मेदारी, महाराष्ट्र का हर नागरिक हमारे साथ खड़ा था। 

देवेंद्र फडणवीस विधानसभा पहुंचे

मुंबई में देवेंद्र फडणवीस आज नई विधानसभा के पहले सत्र से पहले विधानसभा पहुंचे। 

अजित पवार और सुप्रिया सुले विधानसभा पहुंचे

राकांपा नेता अजित पवार और सुप्रिया सुले आज नई विधानसभा के पहले सत्र से पहले विधानसभा पहुंचे। विधानसभा में आज विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। 

आदित्य ठाकरे सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे आज नई विधानसभा के पहले सत्र से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। सुबह आठ बजे से विधानसभा में विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने बुलाया विधानसभा का सत्र

महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने सुबह 8 बजे विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया है। इस सत्र मंत्री वह प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलबंकर को शपथ दिलाएंगे, जिसके बाद विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

उद्धव ठाकरे बाल ठाकरे को किया याद

शिवसेना पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की ऐलान किया गया। नाम की घोषणा के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर बाल ठाकरे सहाब को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News