Maharashtra Government Formation : सुप्रीम कोर्ट में भाजपा सरकार के खिलाफ याचिका मंजूर, तीनों दल भाजपा के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

Maharashtra Government Formation : महाराष्ट्र में भाजपा सरकार का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की तरफ से याचिका दाखिल की गई है। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।;

Update: 2019-11-23 13:27 GMT

Maharashtra Govt Formation : महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनने के 10 घंटे के भीतर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की तरफ से शनिवार देर शाम याचिका दाखिल की गई है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से याचिका स्वीकार कर ली गई है।

जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और अजीत पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के खिलाफ याचिका डाली गई है। इसके जरिए राज्यपाल के सरकार गठन को अयोग्य ठहराने की मांग शिवसेना-कांग्रेस ने की है। हालांकि इसके ऊपर सुप्रीम कोर्ट सुनवायी कब करेगा। इसको लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस,शिवसेना और एनसीपी ने याचिका दाखिल की है। इसके जरिए सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप करने के लिए कहा है। याचिका में कहा है कि रातों रात गुपचुप तरीके से संविधान के नियमों का उल्लंघन कर सरकार बनायी गई है। गैर कानूनी सरकार के खिलाफ राज्यपाल को निर्देश दें। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की शपथ को अयोग्य ठहराया जाए।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दिल्ली में नहीं

महाराष्ट्र को लेकर जहां सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। वहीं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दिल्ली में नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक तिरूपति दर्शन के लिए गए हुए हैं। ऐसे में सुनवायी कब होगी इसको लेकर अभी भी संशय की स्थिति है। जानकारों का कहना है कि सीजेआई की अनुपस्थिति में मामले पर वरिष्ठतम जज सुनवायी का निर्णय ले सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News