शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का वॉट्सऐप स्टेटस- 'पार्टी और परिवार टूट गया'

महाराष्ट्र में बड़े सियासी उलटफेर के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता सुप्रिया सुले ने कहा है कि पार्टी और परिवार टूट गया है।;

Update: 2019-11-23 06:20 GMT

महाराष्ट्र में बड़े सियासी उलटफेर के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता सुप्रिया सुले ने कहा है कि पार्टी और परिवार टूट गया है। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपने वॉट्सऐप नंबर पर स्टेटस लगाया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि 'पार्टी ऐंड फैमिली स्पिल्ट्स' यानी पार्टी और परिवार टूट गए।

जब सुप्रिया सुले संवाददाताओं से बीतचीत कर घटनाक्रम के बारे में बता रही थी उस दौरान उनकी आंखे नम थी। उन्होंने यह भी बताया कि वह जल्द ही सब कुछ बताएंगी। सुप्रिया सुले से पहले उनके पिता शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने परिवार और एनसीपी को तोड़ दिया है। इसी बीच शरद पवार ने शाम साढ़े चार बजे विधायकों की बैठक बुलाई है। 

एनसीपी का आरोप

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने संवाददातओं से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के विधायकों को गलत जानकारी दी गई। हमने विधायकों की उपस्थिति के लिए उनके हस्ताक्षर लिए थे, शपथ के आधार पर इसका दुरुपयोग किया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News