Maharashtra Heavy Rainfall: महाराष्ट्र में भीषण बारिश से स्टेशनों के बीच फंसी दो लोकल ट्रेनें, सुरक्षित निकाले गए 150 यात्री

Maharashtra Heavy Rainfall: महाराष्ट्र में भीषण बारिश की वजह से जनजीवन बेहाल हो गया है। इसी बीच पटरियों पर पानी भरने की वजह से स्टेशनों के बीच दो लोकल ट्रेनें फंस गई। इसके बाद किसी तरह से 150 लोगों को ट्रेनों से सुरक्षित निकाला गया है।;

Update: 2020-08-05 17:41 GMT

Maharashtra Heavy Rainfall: महाराष्ट्र में भीषण बारिश की वजह से जनजीवन बेहाल हो गया है। इसी बीच पटरियों पर पानी भरने की वजह से स्टेशनों के बीच दो लोकल ट्रेनें फंस गई। इसके बाद किसी तरह से 150 लोगों को ट्रेनों से सुरक्षित निकाला गया है।

सीएसटी से कर्जत जा रही थी ट्रेन

जानकारी मिली है कि उनमें से एक ट्रेन सीएसटी से कर्जत जा रही थी। इसमें से 150 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं 150 लोग अभी भी ट्रेन में फंसे हैं। वहीं दूसरी ट्रेन कर्जत से सीएसटी जा रही थी। जो मस्जिद स्टेशन के पास फंस गई है। साथ ही ट्रेनों से यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम की भी तैनाती की गई है।

प्रधानमंत्री ने की उद्धव ठाकरे से बात

महाराष्ट्र में भीषण बारिश को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की सरकार को विश्वास दिलाया कि केंद्र इस मुश्किल घड़ी में हर मदद के लिए तैयार है। 


Tags:    

Similar News