दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस: नवाब मलिक की मुश्किलें नहीं हो रही कम, विशेष PMLA कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ाई

विशेष अदालत ने नवाब मलिक के पहले की तुलना में कुछ राहत भी दी है। कोर्ट ने नवाब मलिक को घर का खाना खाने और दवाइयां देने की भी इजाजत दे दी है।;

Update: 2022-04-04 09:31 GMT

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP- एनसीपी) नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास और औकाफ मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पीएमएलए कोर्ट ने आज अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (underworld don Dawood Ibrahim) और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए नवाब मलिक (Nawab Malik) की न्यायिक हिरासत को 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि मलिक की न्यायिक हिरासत आज यानी 4 अप्रैल को खत्म होने वाली थी। 

बता दें कि विशेष अदालत ने नवाब मलिक के पहले की तुलना में कुछ राहत भी दी है। कोर्ट ने नवाब मलिक को घर का खाना खाने और दवाइयां देने की भी इजाजत दे दी है। इससे पहले उन्हें स्पेशल कोर्ट ने अपने आदेश में उन्हें केवल एक कुर्सी, चटाई और बेड इस्तेमाल करने की सुविधा दी थी। साथ ही बता दें कि जहां पूरे मामले में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नाता लगातार नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने नवाब मलिक से इस्तीफा नहीं देने के लिए कहा है।

23 फरवरी को नवाब मलिक को किया गया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को ईडी ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय का नवाब मलिक पर आरोप है कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों हसीना पारकर, सलीम पटेल और सरदार खान के साथ मिलकर जमीनें खरीदने के लिए एक आपराधिक साजिश रची थी। ईडी ने मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल में एनआईए ने एफआईआर दर्ज की है। एनआईए ने यूएपीए की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।

Tags:    

Similar News