महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच NCP-कांग्रेस की बैठक, गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय
एनसीपी नेता जितेंद्र अवध ने कहा कि कुछ बातों को गोपनीय रखा जाता है। तो, अजीत पवार ने कहा कि एनसीपी-कांग्रेस की बैठक रद्द हो गई। बैठक चल रही है और अजीत पवार बैठक में मौजूद हैं।;
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी नाटक अभी जारी है। एनसीपी और कांग्रेस के बीच होने वाली बैठक रद्द नहीं हुई है जारी है। इसकी जानकारी एनसीपी नेता जितेंद्र अवध ने दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- कांग्रेस की बैठक में दोनों दल साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर चर्चा कर रहे हैं।
बैठक में एनसीपी नेता जयंत पाटिल, अजित पवार, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और नवाब मलिक हैं जबकि कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शुक्ला, अशोक चव्हाण, मणिकराव ठाकरे, विजय वडेट्टीवार मौजूद हैं।
Mumbai: NCP leaders Jayant Patil, Ajit Pawar, Chhagan Bhujbal, Dhananjay Munde & Nawab Malik and Congress leaders Balasaheb Thorat, Prithaviraj chavan, Sushilkumar shinde,Ashok Chavan, Manikrao Thakre, Vijay Wadettiwar present. #Maharashtra
— ANI (@ANI) November 13, 2019
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनसीपी नेता जितेंद्र अवध ने कहा कि कुछ बातों को गोपनीय रखा जाता है। तो, अजीत पवार ने कहा कि एनसीपी-कांग्रेस की बैठक रद्द हो गई। बैठक चल रही है और अजीत पवार बैठक में मौजूद हैं। उन्होंने बैठक रद्द और बारामती जाने के बारे में मजाक किया। कांग्रेस-एनसीपी के बीच सब ठीक है।
कांग्रेस-एनसीपी के बीच हो रही है ये चर्चा
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग जाने के चलते कांग्रेस और एनसीपी करीबी रूप से कार्य कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और एनसीपी इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कि क्या उन्हें महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना का समर्थन करना चाहिए और इसके लिए क्या शर्तें होनी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App