Maharashtra: ठाणे के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, 10 गोदाम भी चपेट में आए

महाराष्ट्र (Maharashtra ) के ठाणे (Thane) स्थित एक वेयर हाउस में भीषण आग लग गई है। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। आग की चपेट में 10 और गोदाम आ गए हैं। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पढ़ें तमाम अपडेट्स...;

Update: 2023-05-12 12:08 GMT

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) से आग लगने की खबर सामने आई है। यह आग ठाणे के भिवंडी (Bhiwandi) इलाके में लगी है। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। बता दें कि आग शाह वेयर हाउस (Shah Ware House) में लगी है और इसकी चपेट में 10 और गोदाम आ गए हैं। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वेयर हाउस के मालिक को इससे लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल दमकल विभाग (Fire Department) की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना आज यानी शुक्रवार की है। भिवंडी इलाके के वेयर हाउस में आग लगने से लोगों में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है।

केमिकल ड्रम में लगातार ब्लास्ट

पुलिस घटनास्थल से लोगों को दूर रख रही है, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो। गमीनत है कि अभी तक आग लगने से किसी के भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने से हर तरफ आसमान में धुआं नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि गोदाम में केमिकल रखा हुआ है, इसके कारण से रुक-रुक कर केमिकल ड्रम में ब्लास्ट हो रहा है। केमिकल ड्रम के विस्फोट होने के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है।

बीती रात भी ठाणे में लगी थी आग

बता दें कि दो दिनों में महाराष्ट्र के ठाणे में आग लगने की लगातार दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले भी बीती रात करीब 9 बजे मुंब्रा बाईपास के पास प्रसिद्ध मुंब्रा देवी मंदिर के पास एक आवासीय संपत्ति में भयानक आग लग गई थी। इस हादसे में चार बकरियों की जलकर मौत हो गई थी। ठाणे निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि स्थानीय दमकल कर्मियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया था। इस आग में एक घर भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।

ये भी पढ़ें...Mumbai: मुलुंड की 5 मंजिला इमारत में फटा सिलेंडर, फायर ब्रिगेड मौके पर

Tags:    

Similar News