Maharashtra News: मुंबई में 20 दुकानों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई के कुर्ला इलाके में मंगलवार देर रात करीब 20 दुकानों में आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना की जानकारी बुधवार को नगर निकाय के एक अधिकारी ने दी है।;

Update: 2022-12-28 10:10 GMT

Maharashtra News: मुंबई के कुर्ला इलाके में मंगलवार देर रात करीब 20 दुकानों में आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना की जानकारी बुधवार को नगर निकाय के एक अधिकारी ने दी है। नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि जिन दुकानों में आग लगी है उनमें कबाड़ का सामान और वाहनों के कलपुर्जे रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

नगर निकाय के अधिकारी के अनुसार, दमकल विभाग को मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे आग लगने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि कपाड़िया नगर में एक बस डिपो के पास स्थित दुकानों में आग लगी थी। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का अभी कोई पता नहीं लगा है। जांच कर इसका पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आग 400 से 500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली करीब 20 से 25 दुकानों में लगी थी। जिन दुकानों में आग लगी उसमें बिजली के तार व अन्य सामान, कबाड़ का सामान और वाहन के कलपुर्जे रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलके बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां और अन्य अग्निशमन उपकरण घटनास्थल पर भेजे गए और बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला, उसकी जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News