नागपुर में स्थित RSS के मुख्‍यालय पर हमले की आशंका, जैश के आतंकियों ने की रेकी, पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ाई

नागपुर (Nagpur) में आरएसएस मुख्यालय (RSS Headquarters) पर आतंकी हमले (Terror Attack) को लेकर अलर्ट जारी (Alert issued) किया गया है। जानकारी मिली है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी (Jaish-e-Mohammed terrorists) ने RSS मुख्यालय (RSS Headquarters) की रेकी की है।;

Update: 2022-01-07 15:08 GMT

नागपुर (Nagpur) में आरएसएस मुख्यालय (RSS Headquarters) पर आतंकी हमले (Terror Attack) को लेकर अलर्ट जारी (Alert issued) किया गया है। जानकारी मिली है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी (Jaish-e-Mohammed terrorists) ने RSS मुख्यालय (RSS Headquarters) की रेकी की है। नागपुर पुलिस आयुक्त (Nagpur Police Commissioner) अमितेश कुमार (Amitesh Kumar) ने शुक्रवार को कहा कि आतंकी संगठन शहर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसमें जैश-ए-मोहम्मद का नाम सामने आ रहा है।

उन्होंने बताया कि आखिरी दिन हमें सूचना मिली कि जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के कुछ आतंकियों ने नागपुर में कुछ जगहों पर रेकी की है। हमने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) इसकी जांच कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा प्राप्त इनपुट के अनुसार, आतंकवादी भीड़-भाड़ वाली जगहों के साथ-साथ बाजारों, साथ ही गणतंत्र दिवस के दौरान और विधानसभा चुनावों के दौरान हाई-प्रोफाइल राजनेताओं (high-profile politicians)और सुरक्षा बलों (Security Forces) के परिसरों को निशाना बनाने के लिए हमले या विस्फोट की योजना बना सकते हैं।

गणतंत्र दिवस (Republic Day) और विधानसभा चुनाव के दौरान आतंकवादी हमलों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) ने सुरक्षा बलों को सतर्क रहने को कहा है। इनपुट के बाद, एजेंसियों ने चुनावी राज्यों में तैनात अधिकारियों और सैनिकों के साथ राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विस्तृत अलर्ट (Detailed Alert) जारी किया है। अलर्ट में इनपुट को संकलित करने वाली एक विस्तृत रिपोर्ट सुरक्षा बलों के साथ साझा की गई है।

अलर्ट में वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षा अभ्यास, अचानक हमले की स्थिति में प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहने, सभी सहयोगी एजेंसियों (Allied Agencies) के साथ आवश्यक समन्वय रखने को कहा गया है। इसके साथ ही जवानों को पहले ही ऐसी स्थिति की जानकारी देने को कहा जा चुका है।

इसके साथ ही सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान और प्रभावी समन्वय के लिए सभी नियंत्रण कक्षों को चौबीसों घंटे संचालित किया जाना चाहिए। उन्हें समय पर सूचना प्राप्त करने के लिए अपने स्वयं के स्रोतों को सक्रिय करने के अलावा, क्षेत्र में खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) और नागरिक पुलिस के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाए रखने के लिए कहा गया है। ताकि किसी भी आतंकी घटना को नाकाम किया जा सके।

Tags:    

Similar News