AIMIM से गठबंधन पर संजय बोले- औरंगजेब की कब्र पर झुकने...
हैदराबाद (Hyderabad) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) ने महाराष्ट्र की कांग्रेस (Congress) और एनसीपी(ncp) को गठबंधन की पेशकश की है।;
हैदराबाद (Hyderabad) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) ने महाराष्ट्र की कांग्रेस (Congress) और एनसीपी(ncp) को गठबंधन की पेशकश की है। शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि औरंगजेब (Aurangzeb) की कब्र पर झुकने वालों के साथ शिवसेना (Shiv Sena) का गठबंधन नहीं हो सकता।
संजय राउत ने कहा कि इम्तियाज जलील एआईएमआईएम (AIMIM) के सदस्य हैं। मैं उनसे मिलता रहता हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम उनके साथ गठबंधन में हैं। हम एआईएमआईएम के साथ गठबंधन बनाने की कभी सोच भी नहीं सकते। संजय राउत ने भाजपा (bjp) पर निशाना साधते हुए कहा इसके अलावा एआईएमआईएम और बीजेपी के बीच एक गुप्त गठबंधन है, जो आपने यूपी चुनाव में देखा होगा।
उन्होंने आगे कहा महाराष्ट्र में तीन पार्टियों की सरकार है, जिसमें चौथे की एंट्री नहीं होगी और ना ही कोई आएगा। उन्होंने कहा कि शिवसेना छत्रपति शिवाजी महाराज के बताए रास्ते पर चलती है। आप कल्पना भी कैसे कर सकते हैं कि औरंगजेब की कब्र पर झुकने वालों के साथ शिवसेना (Shiv Sena) का गठबंधन हो सकता है।
वही महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) के साथ एआईएमआईएम के गठबंधन पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा, ये सभी लोग एक जैसे हैं, अगर एआईएमआईएम (AIMIM) उनके साथ जुड़ती है तो हमें परवाह नहीं है क्योंकि लोग पीएम और हमारा काम देखकर वोट देते हैं। लेकिन यह देखना बाकी है कि शिवसेना (shivsena) और एआईएमआईएम (AIMIM) एक साथ कैसे आते हैं।