PM मोदी की महाराष्ट्र को सौगात, दो मेट्रो लाइनों समेत 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई मेट्रो की दो नई लाइनों का उद्घाटन किया है। मुंबई में इन परियोजनाओं को पूरा करने में लगभग 38,800 करोड़ रुपये की लागत आएगी।;

Update: 2023-01-19 14:10 GMT

Maharashtra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) की दो नई लाइनों का उद्घाटन किया है। मुंबई में इन परियोजनाओं को पूरा करने  में लगभग 38,800 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया है। मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने मेट्रो में सफर किया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई के लिए बेहद जरूरी मेट्रो, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के आधुनिकीकरण का काम, सड़कों में सुधार का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट और बाला साहेब ठाकरे जी के नाम से आपला दवाखाने की शुरुआत यह सभी कार्य मुबंई शहर को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।

पीएम ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार भारत बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस कर रहा है, नहीं तो पहले हमारे यहां तो पिछली सदी का एक लंबा कालखंड गरीबी की चर्चा करना, दुनिया से मदद मांगना, किसी भी तरह गुजारा करने में ही बीत गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को लेकर दुनिया में इतनी सकारात्मकता इसलिए है क्योंकि आज सभी को लगता है कि भारत अपने सामर्थ्य का बहुत ही उत्तम तरीके से सदुपयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हमारे शहरों की भूमिका सबसे अहम है। पीएम ने कहा कि वर्ष 2014 तक मुंबई में केवल 10-11 किलोमीटर तक ही मेट्रो चलती थी, लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार ने मेट्रो के काम को अभूतपूर्व गति दी है।

वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता सौभाग्यशाली है। पीएम मोदी आज विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए आज यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने महाराष्ट्र में विकास कार्य रुकवाए थे।

उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 2019 में पीएम ने कहा था कि डबल इंजन सरकार ने महाराष्ट्र को बदल दिया और सरकार को सत्ता में वापस लाया जाए। भरोसा करके जनता ने सरकार वापस बनाई, लेकिन कुछ लोग गुंडागर्दी में लिप्त थे और 2.5 साल से लोगों को पसंद नहीं करने वाली सरकार थी।

Tags:    

Similar News