Maharashtra Political Crisis: केंद्र ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को वाई-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की, देखें लिस्ट
रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र (Maharashtra) में रहने वाले बागी विधायकों के परिवारों को भी सुरक्षित किया जाएगा, क्योंकि सुरक्षा कवच में गृह सुरक्षा दल शामिल हैं।;
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP- भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कम से कम 15 बागी शिवसेना विधायकों को वाई-प्लस सुरक्षा (Y-plus category security) प्रदान की है। केंद्र के द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने वालों में रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे और 10 अन्य शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र (Maharashtra) में रहने वाले बागी विधायकों के परिवारों को भी सुरक्षित किया जाएगा, क्योंकि सुरक्षा कवच में गृह सुरक्षा दल शामिल हैं।
बता दें कि सुरक्षा देने का निर्णय तब लिया गया है जब संजय राउत लगातार शिवसेना के बागी विधायकों को मुंबई आने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं। वहीं शिवसैनिक सड़क पर उतरकर बागी विधायकों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं शिवसेना के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया है कि बागी विधायकों के परिवारों सुरक्षा को वापस ले लिया गया है। शिंदे का कहना है कि अगर बागी विधायकों के परिवारों को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उद्धव ठाकरे होंगे।
बता दें कि बीते शनिवार को सीएम उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने पार्टी के कई बागी विधायकों के कार्यालयों में तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों ने सुरक्षा को फिर से बहाल करने की मांग की थी। उधर संजय राउत ने शिवसेना के बागी विधायकों की सुरक्षा वापस लेने की खबरों से इनकार कर दिया था। राउत ने कहा कि सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है, किसी की भी सुरक्षा वापस नहीं ली गई है।
इन बागी विधायकों को दी गई Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
रमेश बोर्नारे, मंगेश कुडलकर, संजय शिरसात, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, सदानंद सरनवंकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड, दादाजी भुसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर और संदीपन भुमरे आदि।