महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी, एनसीपी को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सताया
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद राजनीतिक सियासत जारी है। एनसीपी ने 51 विधायकों के समर्थन का दावा किया लेकिन एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।;
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद राजनीतिक सियासत जारी है। एनसीपी ने 51 विधायकों के समर्थन का दावा किया लेकिन एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। एनसीपी नेता जयंत ने भी अजित से वापल लौटने का अनुरोध किया है। महाराष्ट्र में सियासत इतनी गर्मा गई है कि राजनीतिक दलों के नेता बैठक कर हैं। साथ ही नेताओं की बायनवाजी का दौर भी जारी है। वहीं शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार ने विधायकों के साथ बैठक में कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। हमारे पास बहुमत का आंकड़ा है। वहीं एनसीपी नेता ने भी कहा है कि वे पार्टी और शरद पवार सहाब के साथ हैं।
लाइव अपडेट...
धनंजय मुंडे बोले- अफवाह न फैलाएं, मैं पार्टी और शरद सहाब के साथ हूं
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता धनंजय मुंडे के बड़ा बयान सामने आया है। समाचारए एजेंसी एएनआई के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि मैं पार्टी के साथ हूं, मैं शरद पवार सहाब के साथ हूं। कृप्या अफवाह न फैलाएं।
Nationalist Congress Party (NCP) leader Dhananjay Munde: I am with party, I am with Pawar saheb. Please don't spread rumours. #Maharashtra (file pic) pic.twitter.com/iyd4uebuFh
— ANI (@ANI) November 24, 2019
सिल्वर ओक से निकले संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद उनके आवास सिल्वर ओक से निकल गए हैं।
शिवसेना नेता बैठक के लिए शरद पवार के घर पहुंचे
मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के घर एक बैठक के लिए पहुंचे।
Mumbai: Shiv Sena leader Sanjay Raut arrives at the residence of Nationalist Congress Party (NCP) Chief Sharad Pawar for a meeting. #Maharashtra (file pics) pic.twitter.com/3VZQYHVbp6
— ANI (@ANI) November 24, 2019
रवि राणा बोले- राज्य में अब अच्छे सीएम और डिप्टी सीएम हैं
स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम से मिलने के बाद कहा कि मैंने अजित पवार को बधाई दी, समय लगा लेकिन राज्य में अब अच्छे सीएम और डिप्टी सीएम हैं। विधायक 175 से अधिक होंगे, शिवसेना में जो कुछ हो रहा है उससे यह और भी अधिक बढ़ जाएगा। बता दें कि रवि राणा भाजपा को समर्थन दिया है।
Yuva Swabhiman Party MLA, Ravi Rana who pledged support to BJP earlier, after meeting with Maharashtra Deputy CM: I congratulated him, it took time but state now has good CM & Deputy CM. MLAs will be more than 175, it will increase even more due to what is happening in Shiv Sena. pic.twitter.com/rx0I4riShO
— ANI (@ANI) November 24, 2019
कांग्रेस नेता अहमद पटेल जेडब्ल्यू मैरियट होटल पहुंचे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जेडब्ल्यू मैरियट होटल पहुंचे है। इस समय इस होटल में कांग्रेस विधायक रहते हैं। पार्टी के अन्य नेता अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरात, सुशील कुमार शिंदे और मल्लिकार्जुन खड़गे पहले से ही होटल में मौजूद हैं।
Mumbai: Senior congress leader Ahmed Patel arrives at JW Marriott Hotel, where Congress MLAs are currently lodged. Other party leaders Ashok Chavan, Balasaheb Thorat, Sushil Kumar Shinde, & Mallikarjun Kharge are already present at the hotel. #Maharashtra https://t.co/5IHFvdFriA pic.twitter.com/REzah1Dfku
— ANI (@ANI) November 24, 2019
एनसीपी अपने विधायकों दूसरे होटल में शिफ्ट करेगी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अपने विधायकों को रेनेसंस होटल से हायत में शिफ्ट करेगी। इसके लिए एनसीपी ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है।
Mumbai: Nationalist Congress Party (NCP) to move its MLAs to Hotel Hyatt, due to security reasons, from Hotel Renaissance where they are currently lodged. #Maharashtra
— ANI (@ANI) November 24, 2019
शिवसेना प्रमुख ने खाली कराई लॉबी
उद्धव ठाकरे होटल ललित में एक-एक चीज की खुद बारीकी से जांच कर रहे हैं। उन्होंने शिवसैनिकों से लॉबी खाली कराने का आदेश दिया है। ठाकरे का कहना है कि भीड़ का फायदा उठाकर कोई भी शख्स अंदर आ सकता है। शिवसेना के विधायकों को प्रॉपर सुरक्षा की जरूरत है।
अहमद पटेल एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने सिल्वर ओक पहुंचे
कांग्रेस नेता अहमद पटेल अपने विधायकों के साथ बैठक के बाद अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके घर सिल्वर ओक पहुंचे हैं।
अजित पवार ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं पर रविवार को शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया कि वह राज्य के लोगों के लिए कठिन परिश्रम करेंगे। प्रधानमंत्री ने शनिवार को अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App