महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी, एनसीपी को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सताया

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद राजनीतिक सियासत जारी है। एनसीपी ने 51 विधायकों के समर्थन का दावा किया लेकिन एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।;

Update: 2019-11-24 15:46 GMT

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद राजनीतिक सियासत जारी है। एनसीपी ने 51 विधायकों के समर्थन का दावा किया लेकिन एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। एनसीपी नेता जयंत ने भी अजित से वापल लौटने का अनुरोध किया है। महाराष्ट्र में सियासत इतनी गर्मा गई है कि राजनीतिक दलों के नेता बैठक कर हैं। साथ ही नेताओं की बायनवाजी का दौर भी जारी है। वहीं शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार ने विधायकों के साथ बैठक में कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। हमारे पास बहुमत का आंकड़ा है। वहीं एनसीपी नेता ने भी कहा है कि वे पार्टी और शरद पवार सहाब के साथ हैं।

लाइव अपडेट...

धनंजय मुंडे बोले- अफवाह न फैलाएं, मैं पार्टी और शरद सहाब के साथ हूं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता धनंजय मुंडे के बड़ा बयान सामने आया है। समाचारए एजेंसी एएनआई के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि मैं पार्टी के साथ हूं, मैं शरद पवार सहाब के साथ हूं। कृप्या अफवाह न फैलाएं। 

सिल्वर ओक से निकले संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद उनके आवास सिल्वर ओक से निकल गए हैं।

शिवसेना नेता बैठक के लिए शरद पवार के घर पहुंचे

मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के घर एक बैठक के लिए पहुंचे। 

रवि राणा बोले- राज्य में अब अच्छे सीएम और डिप्टी सीएम हैं

स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम से मिलने के बाद कहा कि मैंने अजित पवार को बधाई दी, समय लगा लेकिन राज्य में अब अच्छे सीएम और डिप्टी सीएम हैं। विधायक 175 से अधिक होंगे, शिवसेना में जो कुछ हो रहा है उससे यह और भी अधिक बढ़ जाएगा। बता दें कि रवि राणा भाजपा को समर्थन दिया है। 

कांग्रेस नेता अहमद पटेल जेडब्ल्यू मैरियट होटल पहुंचे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जेडब्ल्यू मैरियट होटल पहुंचे है। इस समय इस होटल में कांग्रेस विधायक रहते हैं। पार्टी के अन्य नेता अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरात, सुशील कुमार शिंदे और मल्लिकार्जुन खड़गे पहले से ही होटल में मौजूद हैं। 

एनसीपी अपने विधायकों दूसरे होटल में शिफ्ट करेगी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अपने विधायकों को रेनेसंस होटल से हायत में शिफ्ट करेगी। इसके लिए एनसीपी ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। 

शिवसेना प्रमुख ने खाली कराई लॉबी

उद्धव ठाकरे होटल ललित में एक-एक चीज की खुद बारीकी से जांच कर रहे हैं। उन्होंने शिवसैनिकों से लॉबी खाली कराने का आदेश दिया है। ठाकरे का कहना है कि भीड़ का फायदा उठाकर कोई भी शख्स अंदर आ सकता है। शिवसेना के विधायकों को प्रॉपर सुरक्षा की जरूरत है।

अहमद पटेल एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने सिल्वर ओक पहुंचे

कांग्रेस नेता अहमद पटेल अपने विधायकों के साथ बैठक के बाद अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके घर सिल्वर ओक पहुंचे हैं।

अजित पवार ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं पर रविवार को शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया कि वह राज्य के लोगों के लिए कठिन परिश्रम करेंगे। प्रधानमंत्री ने शनिवार को अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी थी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News