महाराष्ट्र : अजित पवार के बायन पर शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया, कहा- भाजपा से गठबंधन का कोई सवाल पैदा नहीं होता
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार ने अजित पवार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है।;
महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट चल रहा है। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता खूब बयानवाजी कर रहे हैं। इसी दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार ने अजित पवार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है।
शरद पवार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। एनसीपी ने शिवसेना कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फैसला लिया है। अजित पवार लोगों के बीच गलत धारणा और भ्रम फैला रहे हैं।
NCP Chief, Sharad Pawar: There is no question of forming an alliance with BJP. NCP has unanimously decided to ally with Shiv Sena & Congress to form government. Shri Ajit Pawar's statement is false and misleading in order to create confusion and false perception among the people. https://t.co/lQ5R0GPfFI pic.twitter.com/qBIGT1ExIs
— ANI (@ANI) November 24, 2019
अजित पवार ने ट्वीर कर दिया बड़ा बयान
अजित पवार ने ट्वीट कर लिखा कि मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में रहूंगा, और शरद पवार साहब हमारे नेता हैं। हमारा भाजपा-राकांपा गठबंधन अगले पांच वर्षों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा जो राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी।
इसके अलावा अजित पवार ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है, सब ठीक है। हालांकि थोड़ा धैर्य आवश्यक है। आप सभी के समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
50 विधायक हमारे साथ हैं
नवाब मलिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कहा कि 50 विधायक हमारे साथ हैं, लेकिन हर कोई होटल में नहीं है, 4 विधायक जो भाजपा के लोगों द्वारा कहीं रखे गए हैं, लगातार हमारे संपर्क में हैं और निश्चित रूप से वापस आएंगे।
Nawab Malik, Nationalist Congress Party (NCP): 50 MLAs are with us but not everyone is at the hotel, 4 MLAs who are kept somewhere by BJP people, are in constant touch with us and will definitely come back. #Maharashtra pic.twitter.com/gNbywXXVU6
— ANI (@ANI) November 24, 2019
मैं हमेशा शरद पवार साहब के साथ हूं
एनसीपी विधायक दिलीप बनकर जो कथित रूप से अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे। उन्हें कहा कि मैं हमेशा पवार साहब (शरद पवार) के साथ रहा हूं। मैं उनसे मिला और उनसे कहा कि मेरा बच्चा बीमार था, मुझे नासिक जाना था, इसलिए मैं मीटिंग में नहीं आ सका। हम एनसीपी का समर्थन कर रहे हैं, बीजेपी का नहीं।
NCP MLA Dilip Bankar, who was reportedly present at swearing-in ceremony of Ajit Pawar: I've always been with Pawar sa'ab(Sharad Pawar). I met him&told him that my child was ill,I had to go to Nashik,so I couldn't come to meeting y'day. We're supporting NCP,¬ BJP. #Maharashtra pic.twitter.com/hyboxNCDS6
— ANI (@ANI) November 24, 2019
फ्लोर टेस्ट पता चलेगा किसके पास कितने विधायक हैं
बीजेपी को समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक विनय कोरे ने कहा कि हम देख सकते हैं कि एनसीपी में दो गुट बन गए हैं। हमें फ्लोर टेस्ट के माध्यम से पता चल जाएगा कि किसके पास कितना बड़ा गुट है, अजित पवार के साथ कितने लोग हैं और शरद पवार साहब के साथ कितने हैं।
Vinay Kore, independent MLA, supporting BJP: We can see that two factions have been formed in NCP. We will get to know through floor test who has the bigger faction, how many people are with Ajit dada (Ajit Pawar), how many with Pawar sa'ab & are these two doing this together. pic.twitter.com/Mzu956ETwu
— ANI (@ANI) November 24, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App