Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में गुरुवार को फ्लोर टेस्ट, संजय राउत बोले- राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
30 जून यानी कल गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। यह 11 बजे सुबह शुरू होगा और किसी भी हालत में 5 बजे से पहले इसे पूरा कर लिया जाए।;
महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray government) के लिए गुरुवार का दिन बहुत ही अहम होने जा रहा है। क्योंकि उद्धव सरकार सामने अब फ्लोर टेस्ट की चुनौती आ ही गई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) ने उद्धव ठाकरे सरकार को बहुमत (Majority) साबित करने को कहा है। राजभव की तरफ से लिखे गए पत्र के अनुसार, 30 जून यानी गुरुवार को विधासभा सत्र बुलाया गया है। 30 जून यानी कल गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। यह 11 बजे सुबह शुरू होगा और किसी भी हालत में 5 बजे से पहले इसे पूरा कर लिया जाए।
एकनाथ शिंदे बोले- फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाऊंगा
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक गुवाहाटी के होटल से रवाना हो गए। इसके बाद एकनाथ शिंदे कामाख्या मंदिर पहुंचे। इस दौरान प्रबंधन समिति ने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का स्वागत किया। इस बीच पत्रकारों से बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं यहां महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं। फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाऊंगा और सभी प्रक्रिया का पालन करूंगा।
महाराष्ट्र के बागी विधायक आज गोवा रवाना होंगे: सूत्र
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र के बागी विधायक आज गोवा रवाना होंगे। ताज रिज़ॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर, गोवा में 70 कमरे बुक किए गए हैं। फिर वे कल मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और सीधे महाराष्ट्र विधानसभा जाएंगे।
संजय राउत बोले- हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
राज्यपाल के द्वारा फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाने के फैसले के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट का रूख करेगी। इस बात की जानकारी संजय राउत ने दी है। संजय राउत ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट (महाराष्ट्र के राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाने के फैसले के खिलाफ) जाएंगे। यह एक गैरकानूनी गतिविधि है क्योंकि हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। राज्यपाल को बस इसी पल का इंतजार था।