Maharashtra Politics: चुनाव आयोग ने शरद पवार को जारी किया नोटिस, NCP पर दावे का मांगा सबूत, 3 हफ्ते का दिया वक्त

Maharashtra Politics: एनसीपी (NCP) के दो हिस्सों में बंटने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इसको लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को नोटिस जारी करते हुए 3 हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर...;

Update: 2023-08-16 15:09 GMT

Maharashtra Politics: एनसीपी (NCP) के दो हिस्सों में बंटने के बाद एक बार फिर से विवाद चरम पर पहुंच चुका है। चुनाव आयोग ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने शरद पवार को तीन हफ्ते का समय देते हुए यह साबित करने के लिए कहा है कि एनसीपी नाम और चुनाव चिन्ह पर उनका हक है। आयोग ने मामले में 13 सितंबर को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। बता दें कि शरद पवार ने इसके लिए चुनाव आयोग से 4 हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन आयोग ने 3 हफ्ते का ही समय दिया है। अजित पवार पहले ही अपना जवाब दाखिल कर चुके हैं, अब 13 सितंबर को शरद पवार भी अपना जवाब दाखिल करेंगे, फिर यह तय हो जाएगा कि एनसीपी नाम और इसका चुनाव चिन्ह घड़ी किसके पास रहेगा।

अजित पवार से मुलाकात पारिवारिक थी

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की सत्ता भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के हाथ में है। उनकी भूमिका समाज में एकता बनाकर चलने की है, लेकिन वे लोगों को आपस में बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने अजित पवार से मुलाकात को लेकर कहा कि यह पारिवारिक मुलाकात थी। मैं बैठक के बारे में बात करने के लिए मीडिया के पास नहीं गया।

हमारे साथ भी उद्धव ठाकरे जैसा किया जा सकता है

इसके साथ ही शरद पवार ने चुनाव आयोग की नोटिस जारी करने के बाद कहा कि मेरी पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस दिया है। मैं चुनाव आयोग को लेकर बिलकुल भी चिंतित नहीं हूं। केंद्र सरकार के कुछ शक्तिशाली लोगों ने उद्धव ठाकरे की पार्टी पर ईसीआई के फैसले में हस्तक्षेप करते हुए उनका हक छिनने का काम किया था। हम ECI के उस निर्णय का परिणाम देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे भी शक है कि हमारे साथ भी ऐसा ही किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...Maharashtra: शरद-अजित की मुलाकात, कांग्रेस की अटकलों पर Supriya ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें कोई ऑफर...

Tags:    

Similar News