Maharashtra Politics: अजित पवार ने NCP के नाम और सिंबल पर किया दावा, बोले- लड़ाई लड़ेंगे
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है। NCP नेता अजित पवार (Ajit Pawar) शिंदे सरकार (Eknath Shinde Govt) का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही उन्होंने एनसीपी के नाम और सिंबल पर भी दावा ठोका है।;
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है। NCP नेता अजित पवार (Ajit Pawar) शिंदे सरकार (Eknath Shinde Govt) का दामन थाम लिया है। उनके साथ ही NCP के कई दिग्गजों के समेत 40 विधायक भी शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम (Ajit Pawar Deputy CM) पद की शपथ भी ले ली है। अजित पवार के इस फैसले से शरद पवार की एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। वहीं, अजित पवार ने पार्टी ने नाम और सिंबल पर भी दावा ठोका है। उन्होंने कहा कि एनसीपी के नाम पर ही सभी चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए हम लड़ाई लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें:- Haribhoomi Explainer: NCP का किंग बनना Ajit Pawar के लिए नहीं आसान, राजनीतिक गुरु को नहीं दे पाएंगे टक्कर!
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने कहा कि हमारे पास सारे नंबर हैं, सारे विधायक मेरे साथ हैं। हम यहां एक पार्टी के रूप में हैं। हमने सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी सूचित कर दिया है। लोकतंत्र में बहुमत को महत्व दिया जाता है। हमारी पार्टी 24 साल पुरानी है और युवा नेतृत्व को आगे आना चाहिए। अगर हम नागालैंड में बीजेपी के साथ जा सकते हैं, तो यहां भी बीजेपी के साथ क्यों नहीं जा सकते। हम महाराष्ट्र की भलाई के लिए सब कुछ करेंगे।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। वह दूसरे देशों में भी लोकप्रिय हैं। हर कोई उनका समर्थन करता है और उनके नेतृत्व की सराहना करता है। हम आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव बीजेपी साथ लड़ेंगे और इसलिए हमने यह फैसला लिया है।
वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपद लेने के बाद छगन भुजबल कहते हैं कि पवार साहब ने खुद कहा था कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रहे हैं और एक सकारात्मक संकेत के रूप में, हमने विकास के लिए इस सरकार के साथ आने का फैसला किया है।