Maharashtra Politics: अजित के साथ शरद पवार की 'सीक्रेट मीटिंग', राजनीतिक गलियारों में हलचल
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में एक सियासी हलचल देखने को मिल रही है। एनसीपी के चीफ शरद पवार और भतीजे अजित पवार ने एक उद्योगपति के घर पर सीक्रेट मीटिंग की है। इस दौरान जयंत पाटिल भी मौजूद रहे। इस बैठक के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...;
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के राजनीतिक हलके में हलचल पैदा करने वाले एक घटनाक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को अपने भतीजे अजीत पवार के साथ एक सीक्रेट मीटिंग की थी। यह बैठक कोरेगांव पार्क इलाके के लेन नंबर 3 स्थित एक उघोगपति के आवास पर हुई थी। यह मीटिंग तकरीबन एक घंटे तक चली थी। इसमें जयंत पाटिल (Jayant Patil) भी मौजूद रहे थे। इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है और सब लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल
एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा कि यह दोनों नेताओं के बीच पारिवारिक बैठक हो सकती है। इस मीटिंग को सीक्रेट ही रखा गया है। हालांकि, इस बात की भनक मीडिया को भी लग गई। अब इस बैठक को लेकर हर पार्टी के नेता अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जयंत पाटिल की मध्यस्थता में अजीत पवार एक बार फिर से शरद पवार (Sharad Pawar) को बीजेपी में लाने की कोशिश के लिए गए थे। साथ ही, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ ईडी की जांच को लेकर भी बातचीत हुई है। हालांकि, इस पर अभी तीनों नेताओं ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने कही ये बात
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने बार-बार यह साफ किया है कि सहयोगी गठबंधन के भीतर क्या होता, इससे हमारा कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि हम उन सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे जो भाजपा (BJP) के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। पटोले ने कहा कि हमें विश्वास है कि शरद पवार इंडिया गठबंधन के साथ बने रहेंगे।
मीडिया से छिपने की कोशिश
अजित पवार (Ajit Pawar) और जयंत पाटिल ने मीडिया से छिपने की कोशिश की थी। अजित पवार अपने सरकारी काफिले की गाड़ियों को छोड़कर मीटिंग में पहुंचे थे। वहीं, जयंत चौधरी ने एक कार्यकर्ता की गाड़ी का इस्तेमाल किया था। मीटिंग खत्म होने के बाद अजित पवार अपनी गाड़ी में मीडिया से छिपते हुए नजर आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी चीफ शरद पवार खुद इस बैठक की जानकारी एक या दो दिन में मीडिया से साझा करेंगे।