मुंबई में अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, जयंत पाटिल बोले- नहीं पैदा होता सवाल

एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है। जयंत पाटिल ने कहा है कि अनिल देशमुख के इस्तीफे का सवाल ही पैदा नहीं होता है।;

Update: 2021-03-21 06:29 GMT

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है। तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लेकर गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

एनसीपी ने गृहमंत्री के इस्तीफे को लेकर दिया बड़ा बयान

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है। जयंत पाटिल ने कहा है कि अनिल देशमुख के इस्तीफे का सवाल ही पैदा नहीं होता है। सीएम को लिखा पत्र मात्र एक प्रतिक्रिया है क्योंकि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने कड़ा रुख अपनाने का निर्णय लिया था। 

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने लगाए ये आरोप

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र भेजा गया। उस पर में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, पत्र में लिखा गया है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख सचिन वाजे को 30 दिनों में 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहते थे। 

वाजे से कहा गया है उनका टारगेट 30 दिन यानी एक महीने में 100 करोड़ रुपये जमा करने का है। इस टारगेट को अचीव करने के लिए गृहमंत्री ने उन्हें बताया कि मुंबई में करीब 1750 बार, रेस्तरां हैं। 

Tags:    

Similar News