महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पूर्व नेवी अफसर के साथ की मारपीट, बुजुर्ग पर उद्धव ठाकरे की फोटो शेयर करने का आरोप
महाराष्ट्र में शिवसेना के आठ से दस कार्यकर्ताओं ने एक पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा के साथ मारपीट की। जानकारी मिल रही है कि बुजुर्ग ने उद्धव ठाकरे के कार्टून वाली फोटो को व्हाट्सऐप पर शेयर किया था।;
महाराष्ट्र में शिवसेना के आठ से दस कार्यकर्ताओं ने एक पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा के साथ मारपीट की। जानकारी मिल रही है कि बुजुर्ग ने उद्धव ठाकरे के कार्टून वाली फोटो को व्हाट्सऐप पर शेयर किया था। इससे शिवसैनिक उनसे काफी नाराज थे।
कमलेश कदम सहित दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जानकारी मिल रही है कि इस मामले में कमलेश कदम के साथ उसके 8 से 10 लोगों के खिलाफ समता नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि इस घटना के दौरान बुजुर्ग को काफी चोटें आई है।
उनकी बेटी से मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग का अपराध सिर्फ इतना था कि उन्होंने उद्धव ठाकरे की एक कार्टून वाली फोटो व्हाट्सऐप पर शेयर की थी। इसके बाद उन्हें घर से बाहर फोन करके बुलाया गया और उनके साथ मारपीट की गई। बुजुर्ग की बेटी ने कहा कि मारपीट करने वाले लोग बार-बार बुजुर्ग से पूछ रहे थे कि क्या आप बीजेपी वाले हो?
An FIR has been registered in Samta Nagar Police Station, Mumbai against one Kamlesh Kadam and his 8-10 associates for beating up a former Navy officer. #Maharashtra
— ANI (@ANI) September 11, 2020
बीजेपी विधायक अतुल भटखलकर ने शिवसेना को ठहराया जिम्मेदार
बीजेपी विधायक अतुल भटखलकर ने इस मामले में शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ करके मर्दानगी दिखाने वाले शिवसेना सत्ता के नशे में ऐसे डूब गए हैं कि अब वे बुजुर्ग के साथ भी मारपीट करने लगे हैं।
अभिनेत्री कंगना राणावत के कार्यालय की तोड़फोड़ करके अपनी मर्दानगी दिखाने वाले सत्ताधारी शिवसेना ने अब सत्ता के मद में एक बुजुर्ग भूतपूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा को मारपीट करते हुए उनकी आंख को जबरदस्त चोट पहुंचाई है। मुख्यमंत्री घरबैठे तानाशाही चला रहे है। pic.twitter.com/qF2NVcIN55
— Atul Bhatkhalkar (@BhatkhalkarA) September 11, 2020