महाराष्ट्र: दुर्गापुर में जनरेटर ब्लास्ट, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र में चंद्रपुर के दुर्गापुर में बीती रात जनरेटर ब्लास्ट में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।;
महाराष्ट्र में आज एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र में चंद्रपुर के दुर्गापुर में बीती रात जनरेटर ब्लास्ट में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मरने वालों में रमेश लश्करे-44, अजय लश्करे-20 लाखन लश्करे 9, कृष्णा लश्करे 8, माधुरी लश्करे 18, पूजा लश्करे 14 सभी इसमें मारे गए हैं। जबकि इस हादसे में 40 वर्षीय दसू लश्करे घायल हो गया। उसे इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है। पुलिस के द्वारा सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है....