Maharashtra Live: महाराष्ट्र विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस किया जारी, कल दोबारा होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में देवेंद्र फडणवीस द्वारा महाराष्ट्र में सरकार बनाने के खिलाफ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है।;
सुप्रीम कोर्ट में आज महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस द्वारा सरकार बनाने के खिलाफ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है तो वहीं अब अगली सुनवाई कल होगा। याचिका में राष्ट्रपति शासन को समाप्त करने और फडणवीस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के राज्यपाल के कदम के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी।
लाइव अपडेट (live update)
एनसीपी चीफ शरद पवार पार्टी विधायकों से मिलने के लिए घर से होटल के लिए रवाना
Mumbai: Nationalist Congress Party (NCP) Chief Sharad Pawar leaves from his residence to meet NCP MLAs at Renaissance Hotel. #Maharashtra pic.twitter.com/6rXmcnNOgt
— ANI (@ANI) November 24, 2019
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर अब सोमवार यानी कल सुनवाई होनी है।
Supreme Court says, appropriate orders to be passed tomorrow. https://t.co/TWAdJVI4NI
— ANI (@ANI) November 24, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर सुनवाई शुरू, सभी पक्षों के वकील मौजूद
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अजीत पवार ने गलती की है। उन्हें समझाने के लिए कल से प्रयास किए जा रहे हैं, उसने अब तक कोई संकेत नहीं दिया है। वह अपनी गलती का एहसास करे तो बेहतर होगा।
Nawab Malik, NCP: Ajit Pawar has committed a mistake. Efforts are being made since yesterday to make him understand, he has not given any indication so far. It will be better if he realises his mistake. #Maharashtra https://t.co/HtC5gtjpgF
— ANI (@ANI) November 24, 2019
खबर है कि पार्टी अजीत पवार को मनाने में जुटी हुई है। इसको लेकर एनसीपी के कई बड़े नेता उनसे मुलाकात कर रहे हैं।
भाजपा सांसद संजय ककडे एनसीपी चीफ शरद पवार के घर पहुंचे
Maharashtra: BJP MP Sanjay Kakade arrives at NCP Chief Sharad Pawar's residence in Mumbai. pic.twitter.com/xJgIRPKMdO
— ANI (@ANI) November 24, 2019
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार के घर से निकले।
Mumbai: #Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar leaves from his brother Sriniwas Pawar's residence. pic.twitter.com/YGQFyvMbQj
— ANI (@ANI) November 23, 2019
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक मुंबई के पुनर्जागरण होटल में ठहरे
Maharashtra: Nationalist Congress Party (NCP) MLAs arrive at Renaissance Hotel in Mumbai. #Mumbai pic.twitter.com/AyVWdTFmnx
— ANI (@ANI) November 23, 2019
आज तीन जजों की पीठ सुबह साढ़े 11 बजे करेगी सुनवाई
#SupremeCourt: Justice NV Ramana, Justice Ashok Bhushan&Justice Sanjiv Khanna to hear tomorrow at 1130 am the joint plea of Shiv Sena, Nationalist Congress Party and Congress against the decision of Maharashtra Governor inviting Devendra Fadnavis to form the government on Nov 23 https://t.co/5fSEkcsTHs
— ANI (@ANI) November 23, 2019
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को साइन-ऑफ के साथ बुलाया गया।
कैबिनेट द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाने और निरस्त करने के प्रस्ताव को खारिज करते हुए, भाजपा ने कहा कि यह खरीद फिरोत नियम 1961 के तहत एक विशेष नियम के माध्यम से हटाया गया है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष शक्तियों के साथ निहित किया और हरी झंडी दिखाई।
शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें अजीत पवार की इच्छित पारी के बारे में पता था। उन्होंने मीडिया के सामने तीन विधायकों की भी परेड की, जिन्होंने कहा कि वे राज्यपाल के घर पर अजीत पवार के एक भाषण के द्वारा समाप्त हुआ। महाराष्ट्र में एक ही रात में पूरा समीकरण बदल गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App