Maharashtra Accident: मुंबई-आगरा हाईवे पर भीषण हादसा, होटल में घुसा ट्रक, 7 लोगों की मौत और 28 घायल

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के धुले जिले में एक ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मार दी और फिर मुंबई-आगरा हाईवे पर एक होटल में जाकर घुस गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 28 से अधिक अन्य घायल हो गए।;

Update: 2023-07-04 08:20 GMT

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के धुले जिले में एक कंटेनर ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मार दी और फिर मुंबई-आगरा हाईवे पर एक होटल में जा घुसा, जिससे कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

पुलिस ने मामले पर क्या बताया

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना महाराष्ट्र राज्य की राजधानी से 300 किमी दूर धुले जिले के पलासनेर गांव में घटित हुई है। यह हादसा तकरीबन दोपहर करीबन 12 बजे के आसपास हुई है। साथ ही, शुरुआती जांच में पुलिस ने कहा कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिसके बाद चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर हाईवे पर बस स्टैंड के पास धुले के एक होटल में जाकर घुस गया।

Also Read: Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 3 लोगों की मौत

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि ट्रक पूरी गति से चलता हुआ जा रहा है। वहीं, वह अचानक से एक सफेद कार से टकराता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही ट्रक गाड़ी से टकराया, हवा में धूल का गुबार उड़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क किनारे खड़े हुए कुछ लोग भी इसकी चपेट में आ गए। पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़ितों में कुछ वे लोग भी शामिल हैं जो स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे थे। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि घायलों को इलाज के लिए शिरपुर और धुले के अस्पतालों में आनन-फानन मेें ले जाया गया है। 

Tags:    

Similar News