महाराष्ट्र: ठाणे में दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत, दो सहयोगी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार शाम लगभग 4.30 बजे की है। ठाणे शहर के नौपाड़ा इलाके में स्थित एक आवासीय भवन में 4 श्रमिक (मजदूर) पानी टंकी की सफाई कर रहे थे।;

Update: 2022-03-28 03:05 GMT

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में दो श्रमिकों की दम घुटने (suffocation) से मौत हो गई है और दो अन्य श्रमिकों (two workers) की हालत गंभीर है। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रमिक ठाणे में एक आवासीय भवन (Residential Building) में पानी की टंकी की सफाई करने को उतरे थे। इस दौरान कथित तौर पर दम घुटने से इनकी मौत हो गई। 

वहीं श्रमिकों के दो सहयोगियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार शाम लगभग 4.30 बजे की है। ठाणे शहर के नौपाड़ा इलाके में स्थित एक आवासीय भवन में 4 श्रमिक (मजदूर) पानी टंकी की सफाई कर रहे थे। 

पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया

नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि टंकी की सफाई के दौरान दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा गया, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। 

Tags:    

Similar News