महाराष्ट्र: जानें उद्धव कैबिनेट में किस पार्टी को मिलेगा कौन सा मंत्रालय!

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर समहति बन गई है।;

Update: 2019-11-30 08:05 GMT

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर समहति बन गई है। खबर है कि तीनों दलों के बीच हुई बैठक में कांग्रेस को राजस्व, पीडब्लूडी और आबकारी विभाग मिल सकते हैं।

एनसीपी के मंत्रालयों की बात करें तो गृह, वित्त, पर्यावरण और वन मंत्रालय दिया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के पास सीएम पद के अलावा शहरी विकास मंत्रालय, हाउसिंग, सिंचाई, परिवहन की जिम्मेदारी मिल सकती है।

वहीं अन्य विभागों की बात करें तो उन पर अभी सहमति नहीं बनी है। अगली बैठक में इन मंत्रालयों को लेकर फैसला हो जाएगा। आज विधानसभा में उद्धव ठाकरे बहुमत साबित करेंगे। उसी के बाद कैबिनेट का विस्तार होगा।

बता दें कि कांग्रेस ने स्पीकर के नाम का ऐलान कर दिया है तो वहीं कांग्रेस अब डिप्टी सीएम का पद भी मांग रही है। लेकिन बैठक में सीएम पद शिवसेना के पास, डिप्टी सीएम का पद एनसीपी के पास और कांग्रेस की तरफ से स्पीकर पद दिया जाएगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News