महाराष्ट्र: जरा सा धक्का लगते ही नाबालिग ने ले ली युवक की जान, जानें पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर में शादी की खुशियां उस समय बे रंग हो गई जब एक नाबालिग ने डांस के दौरान एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।;

Update: 2022-04-30 09:30 GMT

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले ने साबित कर दिया है कि वर्तमान समय में लोग जरी से गलती के चलते लोगों की जान तक ले लेते हैं। जोकि यह भी साबित करते है कि आज के दौर में लोगों अंदर कितना गुस्सा भरा है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर में शादी की खुशियां उस समय बे रंग हो गई जब एक नाबालिग ने डांस के दौरान एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि डांस के दौरान धक्का नाबालिग को धक्का लग गया था। इतनी सी बात पर ही युवक की हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान राहुल गायकवाड़ के रूप में हुई है और यह घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों नागपुर के कटोल इलाके में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। जब अन्य लोगों के साथ ये दोनों भी डांस कर रहे थे, तभी राहुल ने नाबालिग को धक्का दे दिया था। 

इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। बात इतनी आगे बढ़ गई कि नाबालिग ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और राहुल गायकवाड़ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में राहुल गायकवाड़ ने आरंभिक उपचार के बीच ही दम तोड़ दिया। आरोपी नाबालिग लड़के के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की हर ऐगल से जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News