महाराष्ट्र: नासिक में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
नासिक-अहमदनगर राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 10 लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया। मृतकों के परिवार को मुआवजे देने की घोषणा की है।;
महाराष्ट्र में नासिक-अहमदनगर राजमार्ग पर शुक्रवार को सुबह एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस हदसे में मरने वालों पर शोक प्रकट किया। उन्होंने मृतकों और घायलों के पीड़ित परिवारों को मु्आवजे देने की घोषणा की है।
पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि नासिक-अहमदाबाद राजमार्ग पर शिरड़ी के पास हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जायेंगे।
सीएम एकनाथ शिंदे ने दिए घटना की जांच के आदेश
वही दूसरी तरफ घटना के तुरंत बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी नासिक-अहमदनगर राजमार्ग पर हुए हादसे में लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया है उन्होंने भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे देने की घोषणा की। उन्होंने घटना से संबंधित अधिरकारियों को जांच के आदेश दिए हैं।
हादसा उस वक्त हुआ. जब ठाणे जिले के अंबरनाथ से अहमदनगर जिले के शिरडी की ओर जा रही एक निजी लग्जरी बस नासिक के सिन्नार तहसील में पठारे शिवर के पास एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य सवार यात्री भी घायल हो गए। इस हादसे में मरने वालों में सात महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद घायलों को सिन्नार के ग्रामीण अस्पताल और यशवंत अस्पताल ले जाया गया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।