संजय राउत ने औवेसी पर जमकर साधा निशाना, BJP और AIMIM को बताया राम-श्याम की जोड़ी
संजय राउत ने कहा, राम और श्याम की जोड़ी तो भाजपा और ओवैसी को कहना चाहिए। राउत ने ओवैसी को भाजपा की बी टीम करार दिया और कहा कि जहां बीजेपी को जीतना होता है, वहां ओवैसी पहुंच जाते हैं।;
महाराष्ट्र में सियासी गर्मी और हलचल बनी ही रहती है। यहां पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच सियासत लगातार जारी है। भारतीय चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह दे दिया है। इस राजनीतिक हलचल के बीच आल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंच गए।
उन्होंने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे को राम और श्याम की जोड़ी कहा था। इसी को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने औवेसी पर जमकर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा, राम-श्याम की जोड़ी तो भाजपा और ओवैसी को कहना चाहिए। राउत ने ओवैसी को भाजपा की बी टीम करार दिया और कहा कि जहां बीजेपी को जीतना होता है, वहां ओवैसी पहुंच जाते हैं।
इसके साथ ही राउत ने कहा कि ओवैसी की पार्टी भाजपा की बी-टीम है। वोट काटने वाली मशीन है। राम और श्याम वाला जुमला उनके ऊपर ज्यादा शोभा देता है। इसके बाद राउत ने कहा, शिवसेना अपने दम पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगी, किसी सहयोगी की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि वीर सावरकर महाराष्ट्र के वीर सपूत हैं उन्हें भारत सरकार को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए।
उद्धव और एकनाथ शिंदे को राम-श्याम की जोड़ी बताया था
एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के मुब्रां से राजनीतिक पार्टियों पर जमकर हमला बोला था। उन्होंनें कहा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे राम और श्याम की जोड़ी है। ये धर्म निरपेक्ष होने की बात करते हैं लेकिन शिवसेना ये बताए कि क्या वह खुद धर्म निरपेक्ष है।
मुंब्रा की इस रैली में ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक परिवारों पर निशाना साधते हुए कहा, सुप्रिया सुले और अजित पवार नेता बन सकते हैं। आदित्य ठाकरे अपने पिता के कारण नेता की कुर्सी पर बैठ सकते है। इसके बाद बोले कि एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे भी नेता बन सकते हैं। तो क्या महाराष्ट्र में मुस्लमान नेता नहीं बन सकते हैं। साथ ही बोले कि सभी मुस्लिम एकजुट हो जाओ, सिर्फ नारे लगाने से ही एकजुट नहीं हो सकते हैं इसके लिए वोट कीजिए।