Mahatma Gandhi 150 Years : अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाएंगे आज पीएम मोदी, करेंगे ये दो बड़ी घोषणाएं
Mahatma Gandhi 150 Years/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर आज बुधवार को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाएंगे।;
Mahatma Gandhi 150 Years/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाने से पहले दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उन्हें देश के दूसरे पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat. #GandhiJayanti pic.twitter.com/cjhtAVgaZt
— ANI (@ANI) October 2, 2019
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी, जेपी नड्डास,लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने जयंती को मनाने की तैयारी की है। पीएम मोदी गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से शौच मुक्त घोषित करेंगे।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri at Vijay Ghat. #LalBahadurShastriJayanti pic.twitter.com/YoI07Sbwjp
— ANI (@ANI) October 2, 2019
वहीं दूसरी तरफ आज से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन है। केंद्र सरकार 2022 तक देश को इससे मुक्त होने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करेगी।
साबरमती रिवरफ्रंट पर पीएम मोदी 20 हजार से ज्यादा ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में देश को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित करेंगे, समारोह के लिए गांधीवादी संस्थानों, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, पद्म पुरस्कार से जुड़े लोगों, छात्रों, शिक्षाविदों और ग्राम-स्तरीय स्वच्छता कार्यकर्ताओं को बुलाया गाय है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App