Koderma: हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर बड़ा हादसा, रेलवे फाटक पर गिरा हाईटेंशन तार, 2 मजदूरों की मौत और कई घायल

Koderma: हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कोड लाइन पर ओवरहेड तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मौके की सूचना पाकर रेलवे अधिकारी पहुंचे हैं।;

Update: 2023-11-11 11:52 GMT

Koderma: हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कोड लाइन पर ओवरहेड तार गिरने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया है। कोडरमा स्टेशन से 20 किमी दूर स्थित परसाबाद रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे का ओवरहेड तार टूटकर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे है और राहत-बचाव कार्य जारी है।

दो लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना आज दोपहर 12 बजे की है। परसाबाद स्टेशन पर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां से पुरषोत्तम एक्सप्रेस गुजरी। ट्रेन के गुजरने से हुए वाइब्रेशन से ट्रैक के किनारे रेलवे का खंभा गिर गया। इस पोल के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे के बाद वहां सनसनी फैल गई।

दोनों लाइनों पर परिचालन ठप

इस हादसे के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया। परसाबाद रेलवे स्टेशन की अप और डाउन ओवर हेड वायर की बिजली बंद कर दी गई है। अप और डाउन लाइन पर परिचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस हादसे को देखते हुए दुरंतो एक्सप्रेस को कोडरमा स्टेशन पर रूकवा दिया गया है। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम, डीएचएन समेत वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। धनबाद रेल मंडल के डीआरएम ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है। रेलवे यातायात को सामान्य बनाने का प्रयास जारी है।

यात्री के पेट में घुसी रॉड

ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बताया कि जनरल बोगी में संजय मांझी नामक एक मजदूर आंध्र प्रदेश से काम कर लौट रहा था। वह सीट के ऊपर में बैठा था। बाहर से एक रॉड बोगी को फाड़ कर उसके पेट मे घुस गई। इसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

Tags:    

Similar News