Maharashtra Fire: पिंपरी-चिंचवड़ में गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ शहर में रसोई के कई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और आग लग गई। इस घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...;
Maharashtra Fire Accident: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ शहर के तथावड़े इलाके में रविवार रात रसोई गैस के कई सिलेंडर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। इसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस घटना की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आशंका है कि टैंकर से सिलेंडरों में अवैध रूप से एलपीजी भरी जा रही थी।
पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना रात करीब साढ़े दस बजे हुई और प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चार से पांच एलपीजी सिलेंडर फट गए। हालांकि, एलपीजी वाला टैंकर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण पास के एक कॉलेज की कुछ बसों में भी आग लग गई। घटना के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।
मुंबई में भी हुआ था हादसा
इससे पहले गुरुवार को मुंबई के गोरेगांव में भी आग की घटना देखने को मिली थी। यहां पर जय भवानी नाम की एक 6 मंजिला इमारत में आग लगने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं, करीब 51 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। हादसा इतना भयानक था कि इमारत की पार्किंग में खड़ी 4 कारें और 30 मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई। इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार को महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने पांच लाख रुपये के मुआवाजे का भी ऐलान किया।