हमने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी के साथ चर्चा नहीं की : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि हमने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी के साथ चर्चा नहीं की है।;

Update: 2019-11-02 07:57 GMT

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच बयान दिया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि हम विपक्ष में बैठेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि हमने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी के साथ चर्चा नहीं की है। लोगों ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। 

सोनिया गांधी से मिले कांग्रेस नेता

शुक्रवार को शाम के समय महाराष्ट्र कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जनपथ पर मुलाकात की थी। कांग्रेस राज्य सरकार इकाई का मानना है कि पार्टी को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना का समर्थन करना चाहिए। लेकिन कांग्रेस नेतृत्व इस संबंध में कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेना नहीं चाहता है। वे समर्थन पर एनसीपी के फैसले का भी इंतजार कर रहे हैं।

शिवसेना को समर्थन पर कोई रणनीति नहीं

एनसीपी नेता बालासाहेब थोरट ने सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के बाद कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद हमें सोनिया गांधी को रिपोर्ट देनी थी। जोकि हमने दे दी है। साथ ही हमने सोनिया गांधी को महाराष्ट के मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में बता दिया है। समर्थन पर अभी कोई रणनीति नहीं बनी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News