Telangana Result: तेलंगाना विधायक दल की बैठक, खरगे लेंगे CM पद पर फैसला

Telangana Congress: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली है। अब प्रदेश में सीएम चुनने को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। इस बीच आज तेलंगाना में विधायक दल की बैठक हुई है। इस बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है।;

Update: 2023-12-04 09:40 GMT

Telangana CM Candidate: तेलंगाना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी द्वारा एक पंक्ति का प्रस्ताव पेश करने के साथ संपन्न हो गई है, बैठक में सभी ने एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सीएलपी नेता चुनने के लिए अधिकृत किया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि आलाकमान जो भी फैसला लेगी उसके अनुसार काम करेंगे। इस प्रस्ताव का समर्थन एन उत्तम कुमार रेड्डी, भट्टी विक्रमार्क, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, दामोदर राजनरसिम्हा, सीताक्का, तुम्मला नागेश्वर राव, पोन्नम प्रभाकर, डी. श्रीधर बाबू, प्रेम सागर राव, बालू नाइक, कोंडा सुरेखा सहित अन्य ने किया।

बैठक में डीके शिवकुमार भी हुए शामिल

पार्टी पर्यवेक्षक और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार समेत सभी विधायक इस बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में डी. के. शिवकुमार ने कहा कि प्राधिकरण मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा जाएगा और निर्णय उनके निर्देशों के अनुसार होगा। उन्होंने कहा कि विधायकों से व्यक्तिगत राय भी ली गई, लेकिन उन्होंने बदले में जिम्मेदारी आलाकमान पर छोड़ने का फैसला किया।

विधायकों ने मतदाताओं और नेताओं को दिया धन्यवाद

शिवकुमार ने आगे कहा कि सीएलपी ने तेलंगाना के मतदाताओं और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा देशभर के सभी कांग्रेस नेताओं को पार्टी के प्रचार और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जब शपथ ग्रहण समारोह की प्रक्रिया होगी, तो मीडिया को सूचित किया जाएगा।

रेवंत रेड्डी सीएम पद के प्रबल दावेदार

बता दें कि बीते दिन 3 दिसंबर को तेलंगाना के राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कहा था कि नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक सोमवार को होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Telangana Election Results: चुनाव आयोग ने तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार को किया सस्पेंड, KCR ने सौंपा इस्तीफा

Tags:    

Similar News