कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी बोलीं- TMC 11 नवंबर को एनआरसी के खिलाफ करेगी विरोध प्रदर्शन

ममता बनर्जी ने कहा है कि 11 नवंबर दिन सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।;

Update: 2019-11-07 14:32 GMT

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि 11 नवंबर दिन सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। यह ऐलान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) गुजराती भाषा में कराने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की। जब उनके बायन पर बवाल मचा तो उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें गुजराती भाषा में जेईई की परीक्षा के आयोजन पर कोई समस्या नहीं है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ममता ने कहा कि मुझे गुजराती भाषा में आयोजित की जा रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन से कोई समस्या नहीं है। हमारे शिक्षा मंत्री ने बंगाली में परीक्षा आयोजित करने के लिए इस मुद्दे पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को भी लिखा था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News