ममता बनर्जी ने निलंबित सांसदों का किया सपोर्ट, कृषि बिल को बताया अकाल लाने वाला कानून

ममता बनर्जी ने निलंबित सांसदों का सपोर्ट किया है। साथ ही कृषि बिल के खिलाफ भी उन्होंने सख्त टिप्पणी की है।;

Update: 2020-09-21 15:32 GMT

ममता बनर्जी ने निलंबित सांसदों का सपोर्ट किया है। साथ ही कृषि बिल के खिलाफ भी उन्होंने सख्त टिप्पणी की है। बता दें कि राज्यसभा से आज सभापति वेंकैया नायडू ने 8 सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।

कृषि बिल को बताया अकाल लाने वाला कानून

कृषि बिल के बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कृषि बिल देश में अकाल लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जबरन इस कानून को पारित करवा दिया। इस दौरान बीजेपी के कई सदस्य सदन से अनुपस्थित थे। इस बिल के समर्थन के लिए बीजेपी के पास बहुमत नहीं था। इसके बावजूद इस कानून को सदन से मंजूरी मिल गई।

निलंबित सांसदों का किया सपोर्ट

रिपुन बोरा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विभिन्न दलों के निलंबित सांसदों से बात की, जो सदन (राज्यसभा) से निलंबन के खिलाफ गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने हमसे अपनी संवेदना व्यक्त की और हमारा पूरा समर्थन किया।


Tags:    

Similar News