ममता ने EC से की अपीलः 'भाजपा के हस्तक्षेप के बिना सुनिश्चित किया जाए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से कहा कि पश्चिम बंगाल में रविवार को होने वाला मतदान निष्पक्ष और भाजपा के हस्तक्षेप के बिना संपन्न कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।;

Update: 2019-05-18 14:45 GMT

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से कहा कि पश्चिम बंगाल में रविवार को होने वाला मतदान निष्पक्ष और भाजपा के हस्तक्षेप के बिना संपन्न कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। 

बता दें कि सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में रविवार को 59 सीटों पर मतदान के साथ संपन्न हो जाएगा। वाराणसी सीट पर भी 19 मई को ही मतदान होगा, जहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उम्मीदवार हैं। मतगणना 23 मई को होगी।

सातवें चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

इस चरण में 10.01 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे और वे 918 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग ने मतदान सुगम तरीके से संपन्न कराने के लिए 1.12 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News