सीएम ममता बनर्जी ने शरद पवार को लिखा पत्र, बोलीं हम सब मिलकर लोकतंत्र को बचाने के लिए एक ठोस योजना तैयार करें
सीएम ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा है कि हम सभी मिल कर नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करें और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक ठोस योजना तैयार करें।;
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार को पत्र लिखा है। सीएम ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा है कि हम सभी मिल कर नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करें और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक ठोस योजना तैयार करें।
West Bengal CM Mamata Banerjee writes to NCP chief Sharad Pawar stating,"Let us all meet and chalk out a concerted plan to protest and save our democracy." #CitizenshipAmendmentAct (File pics) pic.twitter.com/dM5QsPm01t
— ANI (@ANI) December 23, 2019
ममता बनर्जी ने यह भी कहा है कि हमारी नजरों में दुनिया एक परिवार है, जहां हर कोई हर किसी से प्यार करता है। यदि यह दृष्टि खो जाती है, तो सब कुछ खो जाता है। आज, लोग चिंतित हैं कि क्या हमारे लोकतांत्रिक, मौलिक और संविधान के अधिकार बने रहेंगे या नहीं। मुझे लगता है कि हमारे अधिकार बने रहेंगे।
Mamata Banerjee: Today,the world has become one family, where everyone loves everyone -this is our vision.If this vision is lost,everything is lost. Today,people are concerned whether our democratic,fundamental &constitution rights will remain or not.I feel our rights will remain pic.twitter.com/JYc6F9yw4l
— ANI (@ANI) December 23, 2019
इससे पहले ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडिल से ट्वीट करते हुए झारखंड विधानसभा चुनावों में जीत की ओर बढ़ रहे जेएमएम-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की बधाई दी। ममता बनर्जी ने कहा कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ तेज विरोध के वक्त में यह फैसला जनता के पक्ष में है। झारखंड के लोगों ने अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने की आपको जिम्मेदारी दी है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नागरिका कानून और एनआरसी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। सीएम ममता ने साफ कहा है कि वह राज्य में नागरिका कानून और एनआरसी को लागू नहीं होने देंगी। इसके अलावा सीएम मुख्यमंत्री ने राज्य में नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के सभी कार्यों को रुकवा दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App