Bengal Violence : ममता बोलीं- बीजेपी जनादेश स्वीकार करने को तैयार नहीं, चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की टीम पर कसा तंज

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी नेता लोगों को भड़का रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर कोरोना फैलाने का भी आरोप लगाया और ऐलान किया कि अब किसी भी मंत्री को बंगाल आगमन के लिए कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।;

Update: 2021-05-06 11:00 GMT

पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे आने के बाद से लगातार हो रही हिंसा के बीच सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। ममता का आरोप है कि बीजेपी नेता लोगों को भड़का रहे हैं। उन्होंने राज्य के हालात जानने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भेजी गई टीम के साथ-साथ चुनाव आयोग पर तंज कसा। साथ ही ऐलान किया कि अब से किसी भी मंत्री को बंगाल आगमन के लिए कोविड की नेगेटिव जांच रिपोर्ट जाना अनिवार्य होगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम ममता ने आगे कहा कि चुनाव बाद की हिंसा में मरने वालों को बिना किसी भेदभाव के 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। चुनाव आयोग जिस वक्त राज्य की कानून व्यवस्था संभाले था, उस दौरान 16 लोग मारे गए, जिनमें से आधे टीएमसी के और आधे बीजेपी के थे, जबकि एक संजुक्ता मोर्चा का था।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी नेता लोगों को भड़का रहे हैं। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि नई सरकार बने 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, वे पत्र, टीमें और अपने नेताओं को भेजने लगे हैं। वे वास्तव में जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। मैं उनसे लोगों के जनादेश को स्वीकार करने का अनुरोध करती हूं।

उन्होंने राज्य के हालात जानने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से भेजी गई टीम पर भी तंज कसा। ममता ने कहा कि एक टीम आई थी, उन्होंने चाय पी और वापस चले गए। हालांकि कोविड चालू है, अब अगर मंत्री आते हैं, तो उन्हें आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, चाहे वे स्पेशल फ्लाइट से ही क्यों न आएं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के बार-बार यहां आने के कारण कोविड बढ़ रहा है।

बता दें कि ममता बनर्जी ने कल ही सीएम पद की शपथ ली थी। शपथग्रहण समारोह के बाद उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग के पास कानून व्यवस्था होने के कारण हिंसा हुई, लेकिन अब से वो स्वयं राज्य की कानून व्यवस्था संभालेंगी और जो भी हिंसा करेगा, उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी।

हालांकि आज ही पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पंचखुंडी गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन की कार पर हमला हो गया। हमलावरों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए। हालांकि केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच निकलने में कामयाब रहे। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हालात की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय टीम को पश्चिम बंगाल रवाना किया, जो कोलकाता पहुंच गई है। मुरलीधरन ने अपने ऊपर हुए हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है। 

Tags:    

Similar News