BTech Student death Case: कॉलेज छात्रा से फोन छीनने का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल
BTech Student death Case: गाजियाबाद में लूट के लिए ऑटो से इंजीनियरिंग की छात्रा को खींचने वाले मुख्य आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। उस पर कई मामले दर्ज थे। पढ़े रिपोर्ट...;
BTech Student Death Case: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है, जिस पर 12 से ज्यादा लूट के मामले और एक गैंगस्टर का मामला भी दर्ज था। छात्रा से लूट के मामले में फरार होने के बाद उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
क्या था पूरा मामला
27 अक्टूबर को, दो बाइक सवार लोगों ने एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया, जब वह हापुड के लिए बस पकड़ने के लिए बस स्टेशन जा रही थी। कीर्ति सिंह ने मोबाइल छीनने का विरोध किया था। इसके बाद बदमाशों ने उसका हाथ खींचकर उसे ऑटो से गिरा दिया जिसके बाद कीर्ति 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही और उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी थी।
घायल होने के बाद कीर्ति को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया था। उसके शरीर में दो फ्रैक्चर हुए थे जबकि सिर की हड्डी टूट गई थी। रविवार 29 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मसूरी थाने में काम करने वाले रविंद्र चंद्र पंत को निलंबित कर दिया गया था। वहीं, पुलिस थाने में तैनात 3 इंस्पेक्टर को वहां से हटा दिया गया था।
एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने इससे पहले बोब्बिल उर्फ बलबीर नाम के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ में बलबीर के पैर में गोली लग गई। उसका साथी जितेंद्र, जो मोटरसाइकिल चला रहा था, मौके से भागने में सफल रहा था। हालांकि, पुलिस ने आज तड़के उसका एनकाउंटर कर दिया।