PM मोदी 'नीच आदमी' वाले बयान पर कायम मणिशंकर अय्यर, कहा- क्या मैंने सही भविष्वाणी नहीं की थी?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को अपने विवादित बयान को सही ठहराया है। बता दें कि साल 2017 में अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'नीच आदमी' शब्द का इस्तेमाल किया था।;

Update: 2019-05-14 05:57 GMT

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को अपने विवादित बयान को सही ठहराया है। बता दें कि साल 2017 में अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'नीच आदमी' शब्द का इस्तेमाल किया था।

अय्यर ने कहा कि मैं उस लेख में जो कहना चाहता था उसके प्रत्येक शब्द पर कायम हूं। मेरी किसी के भी तर्क को जोड़ने की इच्छा नहीं है।

अय्यर ने एक ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट के लिए लिखे लेख में मोदी पर शहीदो के बलिदानों पर सवारी करने की कोशिश में देशविरोधी गतिविधि का दोषी होने का आरोप भी लगाया। अय्यर ने कहा कि 23 मई को उनकी (नरेंद्र मोदी) विदाई तय है।

'द प्रिंट' को लिखे लेख में कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि मोदी 23 मई को भारत के लोगों के द्वारा बेदखल कर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के हालिया बयानों का हवाला देते हुए उन्होंने लिखा कि यह बदजुबानी वाले प्रधानमंत्री के लिए उपयुक्त अंत होगा। याद करें 7 दिसंबर 2017 को उनके बारे में मैने क्या बताया था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी?

2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान अय्यर ने मोदी को एक 'नीच आदमी' बताया था। उनके इस बयान के बाद उनकी पार्टी को चुनाव में भारी कीमत चुकानी पड़ी थी।

अय्यर ने कहा कि यह एक नीच आदमी है। वह सभ्य नहीं हैं और इस तरह की स्थिति में ऐसी गंदी राजनीति करने की जरूरत नहीं है। अय्यर की इस टिप्पणी के बाद उठे सियासी तूफान के बाद पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को अय्यर से माफी मांगने के लिए कहना पड़ा था।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News