गोवा से मणिपुर जा रही स्पेशल ट्रैन पर बिहार में हमला, मुख्यमंत्री ने की जांच की मांग
Mob Attack In Bihar : ट्रेन गोवा से मणिपुर के लिए रवाना हुई और जब ये ट्रैन बिहार के एक स्टेशन पहुंची तो बहार खड़े लोगों ने इस ट्रैन पर हमला कर दिया। अब मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन (N Biren) ने उस घटना का वीडियो शेयर करते हुए, इसकी कड़ी निंदा की है।;
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के कारण लगे लॉकडाउन को 2 (Lockdown Period) महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी भी बहुत से लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं। कोरोना काल में सब लोग अपने घरों पर सकुशल पहुंच जाए इसके लिए भारतीय सरकार (government Of India) ने स्पेशल ट्रेन (Special Trains) के साथ कई अन्य ट्रेन भी चलाई है। ऐसी ही एक ट्रेन गोवा से मणिपुर (Manipur To Goa) के लिए रवाना हुई और जब ये ट्रैन बिहार के एक स्टेशन पहुंची तो बहार खड़े लोगों ने इस ट्रैन पर हमला (Mob Attack At Bihar Railway Station) कर दिया। अब मणिपुर के मुख्यमंत्री (Manipur CM) एन बिरेन (N Biren) ने उस घटना का वीडियो शेयर करते हुए, इसकी कड़ी निंदा की है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री से की दोषियों को सजा की मांग
मणिपुर के मुख्यमंत्री एस बिरेन ने लिखा- मै इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं, मै बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करता हूं। मणिपुर के मुख्यमंत्री ने साथ ही भारत के रेल मंत्री पियूष गोयल (Rail Minister Piyush Goyal) से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
I strongly condemn the attack on a special train,ferrying stranded people from Goa to my state.A mob attacked the train on Sunday when it halted in Bihar.I appeal to Bihar CM Sh @NitishKumar to book the miscreants immediately. Requesting Sh @PiyushGoyal to look into this. pic.twitter.com/BWELsDE6IV
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) May 25, 2020