Manipur Landslide: मणिपुर में भूस्खलन से 6 लोगों की मौत, अब तक 13 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 60 से ज्यादा लोग लापता
मणिपुर (manipur) के नोनी जिले में बुधवार की आधी रात को हुए भीषण भूस्खलन (Horrific landslide) में छह लोगों कि मौत हो गई हैं। जबकि 60 से ज्यादा लोग लापता हैं। सेना, मणिपुर पुलिस (manipur police) और स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान में जुटी हुई हैं।;
मणिपुर (manipur) के नोनी जिले में बुधवार की आधी रात को हुए भीषण भूस्खलन (Horrific landslide) में छह लोगों कि मौत हो गई हैं। जबकि 60 से ज्यादा लोग लापता हैं। सेना, मणिपुर पुलिस (manipur police) और स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान में जुटी हुई हैं। अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि कई लोग अब भी लापता हैं और तलाशी अभियान जारी है।
जिसमें फ़िलहाल 13 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट (noni army medical unit) में किया जा रहा है। एक रक्षा अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि मौसम साफ होने के बाद बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टरों (helicopters) का इस्तेमाल किया जाएगा। इस हादसे में दो दंपत्ति और एक बच्चा भी लापता बताए जा रहे हैं।
बात दें बुधवार की रात को नोनी जिले में तुपुल रेलवे स्टेशन के पास तैनात भारतीय सेना की 107 टेरिटोरियल आर्मी कंपनी के स्थान पर भूस्खलन हुआ। हादसे के बाद कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं, जिसके लिए बचाव कार्य जारी है।