Manipur News: मणिपुर हिंसा मामले में बीजेपी के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम ने दिया बड़ा बयान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि एंड्रो विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले हुई इस हिंसा की जांच जारी है।;
Manipur News: मणिपुर में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Manipur) के लिए वोटिंग का वक्त नजदीक है। ऐसे में बीते शनिवार को राज्य में हुई हिंसा के मामले में अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस मामले की जांच जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि एंड्रो विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले हुई इस हिंसा की जांच जारी है। लेकिन इस मामले में बीजेपी की कोई संलिप्तता नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी उम्मीदवार अपनी सुरक्षा का गलत फायदा उठा रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते शनिवार को पूर्वी इंफाल जिले के एंड्रो निर्वाचन क्षेत्र में हुई हिंसा के दौरान एनपीपी उम्मीदवार के पिता को गोली लग गई और इस हमले में कम से कम 7 लोग घायल हो गए। कई घर और कार हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गईं। फिलहाल, इस मामले में एनपीपी ने भी बीजेपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि हमारेउम्मीदवार के पिता की निर्वाचन क्षेत्र में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीजेपी और एनपीपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसीक दौरान एनपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोनराड संगमा ने मुख्य चुनाव अधिकारी संग बैठक की।
इधर, कुछ अज्ञात हमलावरों ने चुनाव प्रचार के दौरान एंड्रो विधानसभा क्षेत्र से एनपीपी प्रत्याशी के पिता को गोली मार दी। इस घटना के बाद राज्य के डीजीपी ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से चुनाव आयोग के आदेश का पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प करीब रात 11 बजे हुई थी। जबकि रात 9 बजे के बाद कोई प्रचार नहीं कर सकता। घटना स्थल से कई गोला-बारूद को जब्त किया गया। बता दें कि राज्य में 2 चरणों में मतदान होने वाला है। पहला चरण 27 फरवरी को और दूसरा चरण 3 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।