भाजपा में शामिल हुए NPP नेता लेतपाओ हाओकिप, मणिपुर की तरक्की को लेकर दिया ये बयान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लेतपाओ हाओकिप ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुआ हूं।;
देश की राजधानी दिल्ली में आज मणिपुर के खेल मंत्री और एनपीपी नेता लेतपाओ हाओकिप भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही उन्होंने मणिपुर की तरक्की को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Manipur Youth Affairs & Sports Minister and NPP leader, Letpao Haokip joins BJP in Delhi.
— ANI (@ANI) December 29, 2021
I think that under the leadership of PM Modi, the Northeast region and Manipur will be developed, he says. pic.twitter.com/d7mYx4Jd0X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लेतपाओ हाओकिप ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुआ हूं। क्योंकि मेरा यह मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नॉर्थ ईस्ट और मणिपुर तरक्की कर सकता है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है....