मणिपुर CM के सामने 43 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण, कई हथियार भी सौंपे
मणिपुर से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को विभिन्न उग्रवादी संगठनों के 43 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। राज्य के गृह विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उग्रवादियों की आत्मसमर्पण ने तहलका मचा दिया है।;
मणिपुर से बहुत ही बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, क्योंकि देश में शायद ही ऐसा मंजर पहले कभी देखा गया होगा। शनिवार को विभिन्न उग्रवादी संगठनों के 43 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। यह बात लोगों के बीच आग के तरह फैल गई। शनिवार को राज्य के गृह विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजित कार्यक्रम के दौरान 43 उग्रवादियों ने 19 हथियार, 17 हथगोले, पांच हैंडहेल्ड सेट, नौ पीईके, पांच देसी बम और 209 गोला-बारूद को मुख्यमंत्री के सामने रख दिए और खुद को सरेंडर कर दिया।
सीएम ने ट्वीट कर खुशी जताया
बता दें कि जिन उग्रवादियों ने सीएम के समक्ष आत्मसमर्पण किया है उनमें से घाटी आधारित कांगलीपाक यावोल कनबा लुप के 13 उग्रवादी, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पांच उग्रवादी, कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के 11 उग्रवादी, यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट के पांच उग्रवादी, केसीपी के पांच उग्रवादी, प्रीपाक के दो उग्रवादी और एनएससीएन का एक उग्रवादी शामिल हैं। इन तमाम उग्रवादियों ने जीवन की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है।
सीएम एन. बीरेन सिंह ने उग्रवादियों के आत्मसमर्पण वाले फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आपने अपने जीवन में जो कठिनाइयां झेली है, उसे मैं समझ सकता हूं। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मणिपुर प्रगतिशील है। इस प्रगति के मार्ग से उग्रवादियों को जुड़ते हुए देख काफी खुशी हो रही है।