Manipur Violence: BJP की बीरेन सरकार को बड़ा झटका, कुकी पीपुल्स अलायंस ने वापस लिया समर्थन

मणिपुर की बीरेन सरकार (Biren Sarkar) को बड़ा झटका लगा है। एनडीए के सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस (Kuki People Alliance) ने बीरेन सरकार से अपना समरर्थन वापस ले लिया है।;

Update: 2023-08-06 15:41 GMT

Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मणिपुर की बीरेन सरकार (Biren Sarkar) को बड़ा झटका लगा है। एनडीए सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस (Kuki People Alliance) ने बीरेन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। दो विधायकों वाली पार्टी कुकी पीपुल्स अलायंस ने आज यानी रविवार शाम यह फैसला लिया है। ऐसे में बीजेपी की बीरेन सरकार को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि मणिपुर हिंसा मई महीने से ही चला आ रहा है। इसको लेकर बीरेन सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, सीएम एन बीरेन से इस्तीफा मांगा जा रहा है। हिंसा के कारण बीरेन सरकार काफी दबाव में है, इस कड़ी में कुकी पीपुल्स अलायंस द्वारा समर्थन वापस लेने से बीरेन सरकार पर और अधिक दबाव बनेगी।

21 अगस्त से शुरू होने वाला है विधानसभा सत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में कुकी पीपुल्स अलायंस ने विधानसभा सत्र (Assembly Session) में शामिल होने से इनकार कर दिया था। मणिपुर विधानसभा सत्र 21 अगस्त से शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही कुकी पीपुल्स अलायंस बीरेन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। मणिपुर मंत्रिमंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से सिफारिश की थी कि 21 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू किया जाए। इस पहले भी कुकी पीपल्स अलायंस के अध्यक्ष तोंगमांग हाओकिप ने यह साफ कर दिया था कि राज्य में जारी हिंसा और अलग प्रशासन को लेकर कुकी समुदाय की मांगों पर अब तक कोई समाधान नहीं निकलेगा।

ये भी पढ़ें...Manipur Violence: मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स के बीच तीखी बहस, जानें क्या रही वजह

Tags:    

Similar News